Artificial Intelligence कम्पूटर साइंस की एक शाखा है , जो एक ऐसी मशीन विकशित कर रही है जो इंसान की तरह सोच सके और कार्य कर सके | जब हम किसी कम्पूटर को इस तरह तैयार करते है जो मनुष्य की अकलमंदी की तरह कार्य कर सके तो उसे “Artificial Intelligence ” कहते है | अर्थात् जब हम किसी मशीन में इस तरह प्रोग्राम सेट करते है की वह मनुष्य की भांति कार्य कर सके उसे “Artificial Intelligence” या “कृत्रिम बुद्धिमता” कहते है | कृत्रिम बुद्धिमत्ता या Artificial Intelligence की शुरुआत 1950 -1956 में हुआ | जॉन मैकार्थी अमेरिका में रहने वाले कम्पूटर और संज्ञानात्मक विज्ञान के एक प्रशिद्ध वैज्ञानिक थे | जिन्होंने Artificial Intelligence शब्द को गढ़ा है , जिस वजह से उन्हें “Artificial Intelligence” या “कृत्रिम बुद्धिमत्ता” के जनक के रूप में जाना जाता है |
Artificial Intelligence का 2024 में होने वाले 5 प्रमुख उपयोग :
1 . Apple अपने स्मार्ट फ़ोन में AI Siri का इस्तेमाल करता है जो Artificial Intelligence का एक सफल उदाहरण है | Siri की मदद से Hey Siri ! बोल के मैसेज भेजना , इन्फोर्मेशन सर्च करना , एप्लीकेशन खोलना , टाइमर व अलार्म सेट करना इत्यादि काम करवा सकते है | Siri आपकी भाषा और सवालो को समझने के लिए मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी का प्रयोग करती है , हालाँकि ये सिर्फ iPhone और iPad में ही उपलब्ध है | Alexa , Window , Cortana और Android फ़ोन की पर्सनल असिस्टेंस जो की Siri की तरह काम करने के लिए प्रयोग किये जाते है |
2 . Google अपने कई क्षेत्रों में AI का इस्तेमाल करता है लेकिन Google Map में AI का अच्छा इस्तेमाल हुआ है | Google Map हमारी लोकेशन को स्ट्रैक करती है और हमें सही रास्ता बताने के लिए काम आती है |
3 . लोकप्रिय इ-कॉमर्स वेबसाइट Amazon में भी एक ऐसा रिवोल्यूशनरी प्रोडक्ट लॉन्च किया है जिसका नाम Echo है | Echo आपके सवाले का जवाब दे सकता है , आपके लिए ऑडियो बुक पढ़ सकता है , आपका ट्रैफिक और मौसम का हाल बता सकता है साथ ही किसी भी स्पोर्ट्स की स्कोर और शेड्यूल बता सकता है |
4 . टेस्ला जैसी Self Driving कार में भी AI का इस्तेमाल किया जाता है , जो AI के उपयोग का एक बेहतर उदहारण है | जिसका डिमांड लोगो में तेजी से देखा जा सकता है |
5 . Video Game में भी AI की झलक देखने को मिलती है , जैसे बहुत सारी गेम आपको कम्पुटर से खेलना होता है उदाहरण के लिए चेस और लूडो |
6 . आजकल मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री में लोगो की जगह पर मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है | AI Based मशीनों के उपयोग से कम समय मे बेहतर काम को अंजाम दिया जा रहा है |
Artificial Intelligence से होने वाले कुछ बड़े फायदे :
* कृत्रिम बुद्धिमत्ता गलतियों को कम करने के लिए हमारी मदद करता है और अधिक स्पष्टता के साथ और अधिक सटीकता हासिल करने में मदद मिल जाती है , संभावना बढ जाती है |
* Artificial Intelligence का उपयोग करने से तेजी से निर्णय लेने व जल्दी से कार्य करने में सहायता मिलती है |
* मनुष्यों के विपरीत मशीनों को रेफ्रेसमेंट की आवश्यकता नही होती , वो लम्बे समय तक काम करने के काबिल होते है और न तो उबाते है और ना ही विचलित होते है और ही कभी थकते है |
* Artificial Intelligence या कृत्रिम बुद्धिमत्ता की मदद से संचार , रक्षा , स्वास्थ्य , आपदा संबंधित व कृषि – क्षेत्र में बड़ा बदलाव आ सकता है |
Artificial Intelligence के बढ़ते उपयोग को हम अपने आस – पास देख सकते है साथ ही हम AI के बढ़ते उपयोग से होने वाले हानियों को नकार नही सकते | AI Based मशीनो को बनाने में भरी लागत की कीमत चुकानी पड़ती है | मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्रीयों में मशीनों के तेजी से बढ़ते उपयोग से हमें बेरोजगी जैसे समस्याओं का सामना करना पड सकता है | Artificial Intelligence जैसी मशीने अगर से खुद से निर्यण लेने लग जाय या गलती से इंसानों को अपना शत्रु मान लिया तो पुरे मानव जाती के सामने एक बहुत बड़े खतरे का जोखिम उठाना पड़ जायेगा |