AI TOOLS से बम्पर पैसे कैसे बनाये 2025 में ये तरीके आएंगे आपके काम
Nikita Sharma
जानिए कौन से वो तरीके है जिससे 2025 में आप भी AI TOOLS की मदद से बम्पर पैसे बना सकते है:
जी हां, आजकल AI tools की मदद से हजारों लोग लाखों की मोटी कमाई कर रहे है । आप भी कुछ बेहतरीन तरीकों की मदद से अच्छी कमाई कर सकते है जिन्हें आपको जानने को जरूरत है तो आइए जानते है कौन से वो तरीके है जिनकी मदद से पैसे बनाए जा सकते है:
1. AI की मदद से वेबसाइट बनाकर
आजकल वेबसाइट की मांग हर क्षेत्र में तेजी से देखने को मिल रहा है फिर चाहे वो छोटे काम हो या बड़े बिजनेस जैसी चीजों की बात करे। आज के समय में हर कोई अपने बिजनेस के लिए वेबसाइट डेवलप कर रहा है ऐसे में आप वेबसाइट डिज़ाइन करने के लिए AI Tools की मदद ले सकते है। वर्डप्रेस में AI tools की मदद से आप मिनटों में अपनी खुद की वेबसाइट डिज़ाइन कर सकते है जो बेशक आपके बिज़नस को सकारात्मकता प्रदान करेगी। इतना ही नहीं सिर्फ एक कोड लिखकर आप AI से एक dynamic Website भी बना सकते है। इस तरीके से आप AI वेबसाइट डिज़ाइन करके अच्छे पैसे बना सकते है।
2. AI Tools से Content Writing करके
AI Tools की मदद से बहुत से लोग Content Writing करके पैसे बना रहे है। AI की बहुत सारी उपयोगी tools एक अच्छी Content पोस्ट लिखने में आपकी बहुत मदद कर सकती है, इसके लिए आपके पास लिखने की अच्छी कला और शब्दों का भंडार मात्रा में होना चाहिए।अगर आपकी लिखने में रुचि है तो बेशक आप Freelancer, Fiverr, Upwork, Toptal, Linkedin, Behance, Truelancer, Codeable itc. जैसे प्लेटफॉर्म पर बढ़िया कॉन्टेंट लिखकर freelancing कर सकते है । आइए बात करते है कौन से वो AI tools हैं जो आपकी मदद कर सकता है, Jarvis, Rytr और ShortlyAI जैसी Al tools का उपयोग करके आप कम समय में और आसानी से अच्छी-गुणवत्ता वाली ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है। व्याकरण की जाँच व स्पष्टता के लिए आप Grammarly जैसी AI tools की मदद ले सकते है तो इस तरीके से AI Tools के साथ ब्लॉगिंग करके आप पैसे कमा सकते है।
आजकल इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत से ऐसे क्रिएटिव वीडियो देखने को मिलेंगे जिसको AI tools की मदद से डिजाइन किया जाता है इन वीडियो की मदद से लोग अच्छी-खासी ट्रैफिक अपनी चैनल पर ला रहे है जिसकी मदद से बहुत से लोग बढ़िया कमाई कर रहे है । आप भी AI से वीडियो बनाकर आसानी से पैसे बना सकते है तो आइए स्टेप बाय स्टेप जानते है AI Tools से कैसे वीडियो कैसे बनाया जाता है:
Step1. सबसे पहले आपको अपने वीडियो के लिए टॉपिक तय करना पड़ेगा फिर आपको यह तय करना पड़ेगा की वीडियो किस तरह की होगी जैसे कि यह एक व्याख्यात्मक वीडियो, प्रोडक्ट प्रदर्शन वीडियो या एक कहानी पर आधारित वीडियो हो सकता है फिर आपको वीडियो बनाने के लिए टॉपिक का format और वीडियो का समय आदि का निर्धारण करना होगा।
Step2. एक अच्छी क्वॉलिटी वीडियो एक लिए एक अच्छी स्क्रिप्ट की जरूरत पड़ेगी जिसके लिए नीचे बताए गए टूल्स की मदद ले सकते है :
Rytr: यह एक AI copywriting tool है Rytr की मदद से आपको स्क्रिप्ट, वीडियो विवरण और यूट्यूब थंबनेल स्क्रिप्ट सहित बहुत-सी चीजें लिखने में मदद करेगी।
Jasper.AI: यह भी एक copywriting टूल्स है इसकी मदद से भी आप अपने वीडियो के लिए अच्छी गुणवत्ता वाली विभिन्न प्रकार की लेख लिख सकते है।
ShortlyAI: ShortlyAI की मदद से आप लघु वीडियो के लिए शॉर्ट स्क्रिप्ट लिखने में मदद ले सकते हैं।
Step3: ऐसे बहुत से AI tools है जिसकी मदद से आप स्क्रिप्ट को वॉयस ने बदल सकते हो तो आइए जानते हैं कौन से है वो टूल्स जिससे आप टैक्स को वॉयस में ट्रांसलेट कर सकते है,
Descript: यह एक ऐसा टूल्स है जो आपको टेक्ट- टू- स्पीच में ट्रांसलेट करने में मदद करती है साथ ही आपको बहुत-सी भाषाओं व आवाजों का उपयोग करने की सुविधा उपलब्ध कराती है।
VoiceForge: यह भी एक टैक्स-टू-स्पीच टूल है जो आपको रियलिस्टिक लोगों की आवाजों में बदलने में मदद करती है बेशक यह टूल्स आपके वीडियो के लिए उपयोगी साबित होगी।
Murf: जब बात करते है टैक्स-टू-स्पीच Murf टूल्स की तो यह एक मानव-गुणवत्ता वाली आवाजों में आपकी स्क्रिप्ट को बदलने में बहुत मदद कर सकती हैं।
Step4: एक अच्छा वॉयस कॉन्टेंट तैयार होने के बाद जरूरत है एक AI Human की जो हमारे वीडियो को प्रदर्शित करने वाला है AI human को लगाने के लिए और लिपसिंग करने के लिए नीचे दिए गए टूल्स आपकी मदद कर सकती है ,
Raface: यह एक ऐसा AI tool है जो आपको वीडियो में चेहरे बदलने और लिपसिंग करने के सुविधा उपलब्ध करता है।
DeepFaceLab: यह भी एक ऐसा AI tool है जिसके साथ आप अपने वीडियो में चेहरे बदलने और लिपसिंग करने के लिए उपयोग में ला सकते है।
Synthesia: यह टूल आपको रियलिस्टिक वीडियो अवतार बनाने और उन्हें स्क्रिप्ट बोलने की सुविधा देता है।
इस तरीके से आप अपनी क्रिएटिव दिमाग और AI की कुछ बेहतरीन टूल्स की मदद से एक अच्छी वीडियो बना सकते है जिसे आप बहुत से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करके पैसे अच्छे पैसे बना सकते है।
4. Photo editing और Logo डिजाइन करके पैसे कमाए
दोस्तों आजकल Logo Design और फोटो एडिटिंग करना बहुत ही प्रचलित कार्य हो गया है । कोई भी कंपनी अपने Logo को अच्छा डिज़ाइन कराना पसंद करता है जिसके लिए उन्हें ग्राफिक डिजाइनर्स की जरूरत पड़ती है यह काम आप भी घर बैठे अच्छा शुरू कर सकते हो जिसमें AI tools आपकी बहुत मदद करेगी। आप अपने क्रिएटिव दिमाग के और AI tools की मदद से अपने ग्राहकों के मनपसंद के अनुसार logo design कर सकते है और उनसे पैसे ले सकते है साथ ही एक AI Logo Designing Service की शुरुआत कर सकते है।
Freelancing करके भी आप फोटो एडिटर बनकर AI से पैसे बना सकते है। फोटो एडिटिंग जैसे कि लाइटिंग, कलरिंग व अनावश्यक चीजें हटाना ये सब काम आप AI tools की मदद से कर सकते है जिससे फोटो को अच्छा और सुंदर बनाया जा सकता है। फोटो एडिट करने के लिए आप Topaz Photo AI, Photoshop Generative Fill, Liminer itc. Tools की मदद ले सकते है यह AI आपको लाइटिंग, कलरिंग, अनावश्यक चीजें को हटाने व पुरानी फोटो को हाई रेंज बनाने में आपकी बहुत मदद करेगी
5. AI से affiliate Marketing करके पैसे कमाए
ब्लॉगिंग के जरिए पैसा कमाने के लिए Affiliate Marketing का इस्तेमाल किया जाता है। Affiliate Marketing आप दूसरों के या किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके कमीशन से पैसे बनाते है बढ़ते टेक्नोलॉजी और समय के साथ इस क्षेत्र में स्पर्धा बढ़ी हैं। AI Tools आपकी सही Affiliate Product का चयन में, कंटेंट लिखने में, वीडियो बनाने में और बेहतर स्क्रिप्ट लिखने में बहुत उपयोगी साबित होगी। आप Pinterest और Instagram जैसी साइटों पर AI से reels बनाकर उसमें Affiliate Product प्रमोट कर सकते है। Micro Niche affiliate website में आप AI की मदद से बढ़िया और प्रभावशाली कॉन्टेंट लिखकर पैसे बना सकते है ।
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के आने से लोगों में बहुत से जॉब के जाने का डर सता रहा था इसका कही न कही कारण है टेक्नोलॉजी की सही जानकारी का न होना। यह बिल्कुल कहा जा सकता है कि कुछ क्षेत्रों में नौकरीयां जा सकती है तो वही बहुत से नए जॉब के दरवाजे खुल गए जिससे हर कोई पैसे कमा सकते है। ऊपर बताए गए तरीके से आप घर बैठे अच्छे पैसे बनाने में उपयोगी साबित होगा। आप खुद की रुचि के अनुसार टॉपिक चुने और अपनी बुद्धिमत्ता और AI टेक्नोलॉजी की मदद से पैसे बना सकते है।