Artificial Intelligence इन जॉब्स को करेगी सबसे ज्यादा प्रभावित 2025-2030

 Artificial Intelligence जॉब्स को कैसे प्रभावित करेगी 2025-2030 : 

आजकल Artificial Intelligence के बढ़ते प्रभाव को हम अपने आस-पास बहुत तेजी से देख सकते है | AI के आने से बहुत सारे काम बड़े आसानी से किया जा सकते है | AI ऐसे कई ऐसे क्षेत्र है जैसे कि मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री , एजुकेशन , एग्रिकल्चर , टेक्नोलॉजी ( उदाहरण : टेस्ला जैसी Self Driving कार , AI Siri , Alexa , Window , Cortana , Google Map , इ-कॉमर्स वेबसाइट , Video Game etc.) मेडिकल साइंस और रोजमर्रा की जिंदगी में काफ़ी मददगार साबित हो रहा है साथ ही हम इस बात को बिल्कुल नकार नही सकते की Artificial Intelligence के आने में लोगो को काफ़ी समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है | Artificial Intelligence के बढ़ते इस्तेमाल से लोगो में बहुत से नौकरियों के जाने का डर सताने लगा है | जैसा की हम सभी जानते है कि किसी भी विषय का अधुरा ज्ञान हमेशा खतनाक ही साबित होता है | बढ़ते टेक्नोलॉजी के नए-नए अविष्कारों का ज्ञान व जानकारी का आभाव के कारण से बहुत से अनैक्षिक समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है | बहुत से लोग टेक्नोलॉजी के आने से उसका गलत इस्तेमाल करना शुरू कर देते है जैसे की MMS जैसी चीज के आने से लोगो को किस तरीके के समस्याओ का सामना करना पड़ा था ऐसी चीजे हम बिल्कुल अनदेखा नही कर सकते है | इसमे कोई संदेह नही है कि टेक्नोलॉजी के लगातार बढ़ती दुनिया आगे और भी बढ़ने ही वाली है, जरुरत है हमें खुद को आज के टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ने की और खुद को तैयार करने की |

Artificial Intelligent

Artificial Intelligence की वजह से भविष्य में नौकरियों के जाने का डर बहुत से लोगो को सता रहा है जिसका एक मात्र कारण है Artificial Intelligence के बारे में अधिक जानकारी का न होना | जहाँ AI की वजह से बहुत-सी नौकरिया जा सकती है तो वही मार्केट मे बहुत-सी नई नौकरिया का निर्माण भी होगा | Uke के Education Department के द्वारा जारी की गई एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, प्रबंधन सलाहकारों और व्यवसाय विश्लेषकों, लेखाकारों और मनोवैज्ञानिकों के साथ शिक्षण व्यवसायों में एआई से खतरा ज्यादा बताया गया है| आइये जानते है 2025-2030 तक Artificial Intelligence का नौकरियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है :
फिल्म इंडस्ट्री :
AI का बहुत बड़ा असर फिल्म इंडस्ट्री देखने को मिल रहा है | फिल्मो में filmmakers को बड़े-बड़े कैमरा ले जाने की जरुरत नही पड़ेगी कुछ ही दिनों में पूरी की पूरी फिल्म AI tools की मदद से बनयी जा सकेगी ADVENTURE के director जॉन फ़ेवरोऊ ने ये तक कह दिया कि सिर्फ दो साल लगेंगे ADVENTURE जैसी पूरी की पूरी फिल्म AI के द्वारा ही बनाने लग जायेंगे | NCB News के Article के अनुसार filmmakers Tyler Perry $800 डॉलर खर्च करने वाले थे अपनी स्टूडियो एक्स्पेंड करने के लिए लेकिन Open AI ने जैसे ही AI tools रिलीज़ किया Tyler ने स्टूडियो एक्स्पेंड रोक दिया | उनका कहना था कि “स्टूडियो जैसी चींजो की जरुरत ही क्या अगर AI tools की मदद से विडियो बना सकते है” तो इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है की फिल्म इंडस्ट्री पर AI की वजह से हम बहुत से जॉब को खतरे में होने का अनुमान लगा सकते है |
गेमिंग इंडस्ट्री :
गेमिंग इंडस्ट्री पर भी AI का बहुत बड़ा असर देखने को मिलेगा जिन विडियो गेम को बनाने में सालो की मेहनत लगती थी साथ ही 100 से ज्यादा लोगो की टीम की जरुरत होती थी यही काम बहुत आसानी से बहुत कम समय में किया जा सकेगा और गेम को डिज़ाइन करने के लिए बहुत ज्यादा Game Developers की जरुरत भी नही पड़ेगी | जिससे हम यह अनुमान लगा सकते है की गेमिंग जैसी इंडस्ट्री पर AI की असर की वजह से बहुत-सी नौकरिया जा सकती है साथ ही हमें बहुत सी नई नौकरिया भी गेमिंग इंडस्ट्री में देखने को मिलेगी | AI टूल्स की मदद से विडियो गेम बनाने के लिए हमें नए स्किल्स को सीखाना होगा जिससे हम टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ेंगे साथ ही नई-नई चीजो को सिखाने की छमता भी बढ़ेगी |
सेल्फ़ ड्राइविंग कार :
अगले 10 साल के अन्दर ही हम Self ड्राइविंग कार (टेस्ला etc.) जैसी टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी साथ ही इस Automation के आने की वजह से Cab Drivers, Car Drivers, Truck Drivers और बहुत-सी नौकरियों पर इम्पैक्ट पड़ेगा | इस Automation के आने से ढाबा, रेस्टोरेंट, इंश्योरेंस इंडस्ट्री जो ड्राइवर्स को इन्सुरेंस प्रोवाइड करती है इन सब पर बहुत बड़ा असर देखने को मिलेगा अगर ह्यूमन कम होंगे तो Human Error कम होंगे साथ ही साथ एक्सीडेंट के सुचना बहुत जल्दी Pass On होगी नई कारो के साथ जिसकी वजह से ड्राइवर्स ही नही बहुत सारी लोग इम्पैक्ट होंगे | हालाँकि बहुत से Self ड्राइविंग कार जैसी मशीनो को ठीक करने के लिए बहुत से नए जॉब्स भी मारकेट में देखने को मिलेगी |

इसे भी जानिए : Artificial Intelligence क्या होता है

ग्रफिक्स डिज़ाइनर, स्टॉक फोटो प्लेटफार्म, रेस्टोरेंट, मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री, Video Game, इ-कॉमर्सन वेबसाइट, कृषि–क्षेत्र, IT डिपार्टमेंट, Finance, Customer Sales, Telemarketing, Receptionists, मेडिकल लैब, डिफेंस डिपार्टमेंट, एजुकेशन सिस्टम आदि पर Artificial Intelligence का असर तेज़ी से देखने को मिलेगा | एक बात तो तय है इस टेक्नोलॉजी को कोई पसंद करे या ना करे या कोई देश इसे स्वीकृति दे या ना दे इसे अनदेखा नही किया जा सकता | सभी लोगो व सभी सरकारों को इस नई दुनिया को adopt करना ही पड़ेगा |

Leave a Comment